Wednesday, July 24, 2019

आओ फिर एक बार आजाद


भारत को आजाद कराने
आज के दिन जन्मे आजाद
माता इनकी देवी जगरानी
पिता थे पंडित सीताराम

मध्य प्रदेश में जन्म लिया
रहने वाले थे भाबरा गाँव
बचपन से ही दृढ़ निश्चयी
स्वाभिमानी बालक थे आजाद

देशभक्ति से ओतप्रोत थे
दिल में क्रांति की ज्वाला थी
अंग्रेजों के गले की फांस बन गए
आजादी उनका जुनून बन गई

आजाद जिएंगे आज़ाद मरेंगे
नारा सदा यह बुलंद किया
भारत की आजादी के लिए
तन-मन अपना वार दिया

देश सुरक्षा सबसे पहले
बाँध कफ़न अंग्रेजों से भिड़ गए
आखिरी दम तक न मानी हार
करते रहे महासंग्राम

खाई थी कसम आजाद रहूँगा
भारत माता को आजाद करूँगा
धरती की गोद में त्यागे प्राण
आज़ाद थे मरते दम तक आजाद रहे

आजाद भारत की खातिर
शहीदों ने दी कुर्बानियाँ
खुशहाली का आशीर्वाद दिया
खुद ने सही जल्लादियाँ

आओ फिर एक बार आजाद
जात-पात के झगड़े मिटाने
बढ़ रहा है देश फिर से
आपसी टकराव की ओर

आओ फिर एक बार आजाद
भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाने
जिसकी गुलामी में जकड़ा भारत
कर रहा है त्राहिमाम

बेटियों के ऊपर बढ़ रहे
इंसानी भेड़ियों के अत्याचार
आओ फिर एक बार आजाद
इस डर से करो उन्हें आजाद

***अनुराधा चौहान***
शत् शत् नमन 🙏

4 comments:

  1. आपकी लिखी रचना "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" आज शुक्रवार 26 जुलाई 2019 को साझा की गई है......... "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    ReplyDelete
  2. बहुत अच्छी रचना ओजपूर्ण सराहनीय सृजन 👌

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक आभार श्वेता जी

      Delete