भारत को आजाद कराने
आज के दिन जन्मे आजाद
माता इनकी देवी जगरानी
पिता थे पंडित सीताराम
मध्य प्रदेश में जन्म लिया
रहने वाले थे भाबरा गाँव
बचपन से ही दृढ़ निश्चयी
स्वाभिमानी बालक थे आजाद
देशभक्ति से ओतप्रोत थे
दिल में क्रांति की ज्वाला थी
अंग्रेजों के गले की फांस बन गए
आजादी उनका जुनून बन गई
आजाद जिएंगे आज़ाद मरेंगे
नारा सदा यह बुलंद किया
भारत की आजादी के लिए
तन-मन अपना वार दिया
देश सुरक्षा सबसे पहले
बाँध कफ़न अंग्रेजों से भिड़ गए
आखिरी दम तक न मानी हार
करते रहे महासंग्राम
खाई थी कसम आजाद रहूँगा
भारत माता को आजाद करूँगा
धरती की गोद में त्यागे प्राण
आज़ाद थे मरते दम तक आजाद रहे
आजाद भारत की खातिर
शहीदों ने दी कुर्बानियाँ
खुशहाली का आशीर्वाद दिया
खुद ने सही जल्लादियाँ
आओ फिर एक बार आजाद
जात-पात के झगड़े मिटाने
बढ़ रहा है देश फिर से
आपसी टकराव की ओर
आओ फिर एक बार आजाद
भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाने
जिसकी गुलामी में जकड़ा भारत
कर रहा है त्राहिमाम
बेटियों के ऊपर बढ़ रहे
इंसानी भेड़ियों के अत्याचार
आओ फिर एक बार आजाद
इस डर से करो उन्हें आजाद
***अनुराधा चौहान***
शत् शत् नमन 🙏
आपकी लिखी रचना "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" आज शुक्रवार 26 जुलाई 2019 को साझा की गई है......... "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!
ReplyDeleteहार्दिक आभार सखी
Deleteबहुत अच्छी रचना ओजपूर्ण सराहनीय सृजन 👌
ReplyDeleteहार्दिक आभार श्वेता जी
Delete