Thursday, March 28, 2019

आँखों में आँसू

आँखों में आँसू मेरे
होंठों पर तेरा नाम लिए
विरहन मैं भटकती
मिलने की चाह लिए
तुझ संग जोड़ी प्रीत
मन हुआ बावरा सांवरे
मेरे तो गिरधर गोपाल
मैं न जानूं कोई दूजा नाम रे
तूने ने मेरी प्रीत न जानी
वन-वन फिरती मारी-मारी
ढूंढती हूँ तुम्हें ब्रज की गलियों में
पूछती हूँ पता तेरी सखियों से
धुन मुरली की सुनने को बैचेन जिया
काहे सताए सांवरे अब आ भी जा
मैं नहीं राधा-सी गोरी
मैं मीरा मन की अति भोली
भटक रही तेरी भक्त दीवानी
अँखियां मेरी हरी दर्शन की प्यासी
ठाट-बाट सब पीछे छोड़ा
गिरधर तुझसे नाता जोड़ा
गोकुल में ढूंढा मथुरा में ढूंढा
वृंदावन की कुंज गलियों में ढूंढा
बरसाने में बाट निहारी
दर्शन देदो अब गिरधारी
यमुना किनारे कदम की छैंया
थक कर बैठी मैं बंशी बजैया
आँखों में आँसू होंठों पर नाम तेरा
मेरे गिरधर गोपाल तुमसे नाता जोड़ा
***अनुराधा चौहान***
चित्र गूगल से साभार

13 comments:

  1. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  2. सहृदय आभार श्वेता जी

    ReplyDelete
  3. भक्ति भाव और विरह की आकुलता लिये सुंदर सृजन।

    ReplyDelete
  4. बहुत ही सुन्दर सखी
    सादर

    ReplyDelete
  5. कृष्ण प्रेम में आँसू.... बहुत सुन्दर...
    वाह!!!

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत आभार सखी

      Delete
  6. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  7. बहुत सुंदर। बहुत खूब। आपको बधाई। सादर।

    ReplyDelete