Friday, March 8, 2019

नारी शक्ति

आज सब बधाईयां दे रहे हैं सो हमने भी सबको बधाईयां देना शुरू कर दिया सब नारी की महिमा का गुणगान कर रहे सो हमने भी कर दिया पर नारी का धर्म भी निभाना है....
सो लग गए काम पर दिनचर्या वहीं कोई अनोखा 
अनुभव नहीं सुबह से निपटे है भाई अब दोपहर की 
बारी दोपहर बीती तो शाम की तैयारी। ज़िंदगी उसी ढर्रे पर चल रही है जिस पर चलती आई है और चलती रहेगी।
हर घर में नारी को लेकर अपनी अलग सोच है..
जो बदलेगी पर वक्त़ लगेगा नारी के विषय में सबका अपनी-अपनी डफ़ली अपना ही राग है।नारी अन्नपूर्णा है लक्ष्मी है दुर्गा है महाकाली है पर पहले पत्नी है माँ है बहन है बेटी है एक गृहणी है। तो बहनों आज अपने गुणों के बखान से खुश हो लो ।कल कोई नारी महिमा नहीं गाने वाला हमको ही अपना अस्तित्व बनाना है।🌹जय नारी शक्ति 🌹
नारी शक्ति है संसार है
ममता है दुलार है
अन्नपूर्णा है ज्वाला है
त्याग की मूरत है
मनमोहिनी सूरत है
अनुराधा चौहान
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

चित्र गूगल से साभार

2 comments:

  1. सुंदर व् सार्थक पोस्ट ... महिला दिवस की शुभकामनाएं

    ReplyDelete
    Replies
    1. सहृदय आभार आपको भी महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

      Delete