Monday, May 20, 2019

मत रोको बहने दो

मत रोको बहने दो
भावों के सुंदर झरने को
मत रोको बहने दो
सरगम सा यह गीत बने
सजनी की इसमें प्रीत जगे
चमकें सदा भावों के मोती
लेकर सदा ज्ञान की ज्योति
वाणी की मधुरता को
मत रोको बहने दो
भावों के सुंदर झरने को
मत रोको बहने दो
भावनाओं का जन्म न होता
सुंदर सरल गीत नहीं बनता
साहित्य की नदिया न बहती
जीवन में सरगम न रहती
मत रोको बहने दो
भावों के सुंदर झरने को
मत रोको बहने दो
इसके प्रवाह में बहकर ही
भावों के सुंदर हार बने
साहित्य के ऋतुराज की
यह अनुपम बहार है
मत रोको बहने दो
भावों के सुंदर झरने को
मत रोको बहने दो
बसंत-सी बहार लिए
रचनाओं का संसार सजे
तेज चमकता सूरज जैसे
भावों के सब मोती ऐसे
साहित्य की यह शान है
मत रोको बहने दो
भावों के सुंदर झरने को
मत रोको बहने दो
***अनुराधा चौहान***

2 comments:

  1. वाह बहुत सुन्दर सृजन सखी मत रोको भावों के झरने को।

    ReplyDelete