Wednesday, May 29, 2019

अंत ही आरंभ है

मौत से जूझकर
मुश्किल रास्तों से गुजरकर
ज़िंदगी का दरवाज़ा खुलता है
उस दरवाज़े से निकलकर ही मिलता है
जीवन का मार्ग जिसका अंत
मौत की दहलीज पर होता है
ज़िंदगी से मौत के बीच के मार्ग पर
हमको जीवन जीना पड़ता है
अपने कर्म करते हुए
अपने सपनों अपनों की ख्व़ाहिशें
सब पूरी करनी पड़ती हैं
मार्ग किसका कितना बड़ा
और किसका कितना छोटा है
यह सिर्फ विधाता ही जानता है
हमको जीने के लिए सिर्फ कर्म करने हैं
यही विधि का विधान है
उस विधाता की अनुपम रचना है
अंत में ही आरंभ का रहस्य छिपा है
हम जीवन-मृत्यु के
मार्ग पर चलते
जीवन के हज़ारों रंग देखते
विधाता की अनबूझ पहेली
सृष्टि के सृजनात्मक
शक्ति का अहसास लिए
जीवन के नये सृजन में योगदान करते
और महसूस करते
उस विधाता के अहसास को
जो जीवन का दाता और
सृष्टि का पालनहार है
***अनुराधा चौहान***
चित्र गूगल से साभार

3 comments:

  1. जी धन्यवाद शिवम् जी

    ReplyDelete
  2. यह तो गीता का सन्देश हो गया. बहुत सुन्दर !

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक आभार आदरणीय

      Delete