Monday, March 11, 2019

कर्म पर भरोसा

आँखों में उम्मीद है
चेहरे पर मुस्कान
पसीने से लथपथ 
स्वाभिमान की मुस्कान लिए
कर्मो पर है भरोसा
करती दिनभर मजदूरी
ढोती है ईंट,गारा
धूप में तोड़ती है पत्थर
माता है पत्नी है 
हर रूप में खरी है
गरीब है तो क्या हुआ
मुश्किलों से जूझती है
जीवन में दु:ख हो कितने भी
फिर भी  हिम्मत नहीं छोड़ती
धूप और बारिश में
बोझा सिर पर ढोती
सिर पर छत टपकती
तन पर फटी साड़ी
लगी रहती श्रम में
सुबह हो या दुपहरी
घर भी संभालना है
बच्चे भी पालना है
दिन भर बहाए पसीना
चंद रुपयों की चाह रखती
हर काम में खरी है
नारी यह अटल खड़ी
हौसले को अपने
कभी कम न होने देती
यह कर्मप्रधान नारी
कर्म पर भरोसा करती
***अनुराधा चौहान***

2 comments:

  1. बहुत बढ़िया है ,तभी तो नारी हिम्मत वाली है।

    ReplyDelete
    Replies
    1. सहृदय आभार ज्योति जी

      Delete