Tuesday, November 13, 2018

मिथ्या यह जीवन

मिथ्या यह जीवन
मिथ्या इसकी माया
जिसको अब तक
कोई समझ नहीं पाया
मिथ्या है यह काया
जो सबके मन भाया
मौत के सच को
कोई समझ नहीं पाया
व्यर्थ के झगड़ों में
क्यों जीवन को खोते
निकल गया समय तो
फिर रह जाओगे रोते
समय रहते करलो
कुछ कर्म तुम ऐसे
मिट जाए भले यह तन
फिर भी रहो जीते
जीवन की याद रखो
इस कड़वी सच्चाई को
बनी है यह काया 
पल में मिट जाने को
क्यों तेरे मेरे में
समय को हम खोते हैं
जब मिटने आता यह तन
फिर हम रोतें हैं
मिथ्या यह जीवन
स्वीकार करलो यह सच्चाई
करो अपने साथ
तुम औरों की भी भलाई
***अनुराधा चौहान***

8 comments:

  1. आपकी लिखी रचना "मुखरित मौन में" शनिवार 17 नवम्बर 2018 को साझा की गई है......... https://mannkepaankhi.blogspot.com/ पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत आभार यशोदा जी मेरी रचना को स्थान देने के लिए

      Delete
  2. वाह! जीवन के सार्वभौमिक सत्य का उद्घाटन! बधाई और आभार!!!

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत आभार आदरणीय

      Delete
  3. शाश्वत सत्य उद्घाटित करती सुंदर आध्यात्मिक रचना ।

    ReplyDelete
  4. सार्वभौमिक सत्य का उद्घाटन करती रचना

    ReplyDelete