कुछ खट्टी
कुछ मीठी
स्मृतियां होती हैं
तन्हाइयों की साथी
कुछ स्मृतियां
मन को बहलातीं है
तो कुछ मन में
टीस जगाती हैं
अच्छी हों या बुरी हों
यह हमेशा
साथ निभाती हैं
कुछ स्मृतियां
बालपन की
मन को सुकून
दे जाती हैं
जो जिए थे
पल बचपन में
वह खुशियां
दे जाती हैं
कुछ स्मृतियां
मां के घर की
मन में हलचल
मचाती हैं
जिए थे पल जो
उस आंगन में
फिर से जीने की
चाह जगाती हैं
कुछ स्मृतियां
सखियों की
जो अब सब
बिछड़ गई
शादी करके सब
अपने अपने
नए जीवन में
जाकर रम गई
स्मृतियां हमारी
तन्हाइयों की साथी
अक्सर मन को
बहलाती है
कुछ खुशियां देती हैं
तो कुछ गम दे जाती हैं
***अनुराधा चौहान***
कुछ मीठी
स्मृतियां होती हैं
तन्हाइयों की साथी
कुछ स्मृतियां
मन को बहलातीं है
तो कुछ मन में
टीस जगाती हैं
अच्छी हों या बुरी हों
यह हमेशा
साथ निभाती हैं
कुछ स्मृतियां
बालपन की
मन को सुकून
दे जाती हैं
जो जिए थे
पल बचपन में
वह खुशियां
दे जाती हैं
कुछ स्मृतियां
मां के घर की
मन में हलचल
मचाती हैं
जिए थे पल जो
उस आंगन में
फिर से जीने की
चाह जगाती हैं
कुछ स्मृतियां
सखियों की
जो अब सब
बिछड़ गई
शादी करके सब
अपने अपने
नए जीवन में
जाकर रम गई
स्मृतियां हमारी
तन्हाइयों की साथी
अक्सर मन को
बहलाती है
कुछ खुशियां देती हैं
तो कुछ गम दे जाती हैं
***अनुराधा चौहान***
आपकी लिखी रचना आज "पांच लिंकों का आनन्द में" बुधवार 21 नवंबर 2018 को साझा की गई है......... http://halchalwith5links.blogspot.in/ पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!
ReplyDelete.
बहुत बहुत आभार पम्मी जी मेरी रचना को स्थान देने के लिए
Deleteबहुत सुन्दर
ReplyDeleteधन्यवाद आदरणीय
Deleteबहुत ही सुंदर.. रचना
ReplyDelete👌👌👌
धन्यवाद आदरणीय
Deleteवाह वाह सखी बहुत ही सुंदर यादों के सिलसिले ।
ReplyDeleteयादों के सिलसिले ठहरे रूके फिर चलते
गम और खुशी तो हिस्सा है जिंदगी का
सदा साथ साथ चलते
कभी आंसू और कभी मुस्कान बन बिखरते।
बहुत बहुत आभार सखी आपकी सुंदर प्रतिक्रिया के लिए
Deleteबहुत सुन्दर....
ReplyDeleteवाह!!!
धन्यवाद सुधा जी
Delete