संस्कारों की नींव पर
आदर्शों की मजबूत दीवारें
हिला न पाए कोई बाधाएँ
प्रेम विश्वास जड़ें जमाए
बड़ों का आशीष अमृत बरसाए
जड़ों की मजबूत पकड़
बाँधे रिश्तों को बड़े प्यार से
नैतिक नियमों का मूल्य सिखाएँ
इंसानियत का मोल बताएँ
स्त्री का सम्मान जहाँ पर
बेटी की खुशियाँ वहाँ पर
प्रेम जिसका आधार प्रथम हो
बेटों को संस्कार दिए हों
बचपन जहाँ हँसे खुलकर
माँ के पायल की छन-छन
भाभी की चूड़ियों की खनक
बहनों की खुशियाँ झलकें
घर में सदा संगीत बनकर
वह घर सदा मंदिर सा लगे
जहाँ हर रिश्ते को सम्मान मिले
यह सीख नहीं सच्चाई है
बिन रिश्तों के किसने खुशियाँ पाईं है
अमूल्य निधि यह जीवन की
बड़े जतन से रखना सँभालकर
***अनुराधा चौहान***
चित्र गूगल से साभार
जी नमस्ते,
ReplyDeleteआपकी लिखी रचना हमारे सोमवारीय विशेषांक
१७ जून २०१९ के लिए साझा की गयी है
पांच लिंकों का आनंद पर...
आप भी सादर आमंत्रित हैं...धन्यवाद।
हार्दिक आभार श्वेता जी
Deleteवाह!!क्या बात है ।बहुत सुंदर भाव प्रिय सखी ।
ReplyDeleteसस्नेह आभार सखी
Deleteनैतिक मूल्यों से सजी बहुत सुंदर प्रस्तुति सखी।
ReplyDeleteकाश समाज का ऐसा ही स्वरूप हो ।
सस्नेह।
सस्नेह आभार सखी
Deleteबिन रिश्तों के किसने खुशियाँ पाईं है
ReplyDeleteअमूल्य निधि यह जीवन की
बड़े जतन से रखना सँभालकर
सिर्फ रिश्तो के संभाल लेते तो आज सब कुछ सभला होता ,बेहतरीन सीख देता सुंदर रचना ,सखी
सस्नेह आभार सखी
Deleteबहुत सारगर्भित अभिव्यक्ति।
ReplyDeleteधन्यवाद आदरणीय
Delete