Saturday, June 22, 2019

अद्भुत मिलन

निशा गहराई शमा जली
पतंगे से मिलने को बेचैन हुई
शमा की लौ का दिवाना
उड़ चल पतंगा आवारा

अपने हस्र की कोई फ़िक्र नहीं
शमा से मिलने की लगन लगी
लिपट गया जा शमा से गले
प्रीत में उसकी धधक कर जला

यह कैसा प्रेम यह कैसा मिलन
इक पल का यह अद्भुत मिलन
शमा के प्रेम की ज्वाला में जला
हो गया पतंगा शमा से जुदा 

बिछड़ी शमा प्रखर हो जली
दुनिया को सीख यही देती रही
प्रेम की उमर छोटी हो भले ही
आशा की किरण ने बुझने देना

हो चिराग तले अँधेरा भले
उजियारा कर औरों के लिए
अपने लिए तो हर कोई जिए
औरों के लिए कुछ पल तो जी
***अनुराधा चौहान***
चित्र गूगल से साभार

2 comments:

  1. बहुत खूब उजाला में यही प्रेरणा देता है कि अपने लिए तो सभी जीते हैं ,अपने लिए भी तो कुछ पल जियो

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक आभार ऋतु जी

      Delete