कद छोटा
मन विशाल
भारत का
सपूत महान
दिया नारा
भारत को उसने
जय जवान जय किसान
लाल था प्यारा
भारत माँ का
लाल बहादुर शास्त्री
उनका नाम
कर्म प्रधान था
व्यक्तित्व उनका
तभी पाक भी युद्ध हारा था
सच्चाई से भरा हृदय
मन में देशप्रेम की
ज्वाला थी
द्वितीय प्रधानमंत्री
वो देश के
फिर भी जीवन
सीधा-साधा था
नहीं कामना मन में कोई
सदा देश की
खातिर वो जिए
ऐसे सच्चे लाल थे देश के
सदियों तक उनकी जय गूंजे
शत् शत् नमन
***अनुराधा चौहान***
चित्र गूगल से साभार
जय जवान जय किसान ...
ReplyDeleteसुन्दर रचना के साथ ... नमन है शास्त्री जी को ...
धन्यवाद आदरणीय 🙏
Deleteबहुत सुन्दर रचना अनुराधा जी ।
ReplyDeleteधन्यवाद मीना जी
Deleteजय जवान जय किसान
ReplyDeleteबहुत सुंदर
आपका बहुत बहुत आभार लोकेश जी
Delete