Tuesday, October 2, 2018

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (बापू)

सत्य अहिंसा और धर्म का
सबको पाठ पढ़ाने वाले
राष्ट्रपिता तुम भारत के
भारत का मान बढ़ाने वाले
कष्ट सहे बहुतेरे तुमने
पर शीश न तुमने झुकने दिया
हम सब की आजादी के लिए
अपना सब कुछ बलिदान किया
अभिमान चूर कर अंग्रेजों का
भारत को स्वतंत्र किया
कर्मवीर तुम भारत के
भारत माँ सच्चे लाल
अंग्रेजों से छीन कर देदी
आजादी हमको बिना हथियार
शत् शत् नमन बापू तुमको
याद रखें सब सदियों तुमको
***अनुराधा चौहान*** 

(चित्र गूगल से साभार)

2 comments:

  1. राष्ट्र पिता के जनम दिन पर सुन्दर शब्दों से रची रचना ...
    बधाई ...

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत आभार आदरणीय

      Delete