Sunday, October 14, 2018

किस्मत


किस्मत पर किसी का बस न चले
किस्मत के आगे बेबस खड़े
क्यों रोते किस्मत का रोना
किस्मत का लिखा प्रभू को भी पड़ा सहना
राम ने खोया राजतिलक
वन-वन भटके चौदह वर्ष
जनकदुलारी सीता सुकुमारी
किस्मत में लिखी जुदाई अतिभारी
राधा कृष्ण का प्रेम अमर
किस्मत में होना था उनको अलग
सती से जुदाई की पीड़ा
महादेव को भी पड़ी सहना
किस्मत किसे कहां ले जाए
यह कोई कभी समझ न पाए
कौन रंक से राजा बने
कौन राजा से रंक बन जाए
किस्मत पर किसी का बस न चले
किस्मत के आगे बेबस खड़े
***अनुराधा चौहान***


चित्र गूगल से साभार

8 comments:

  1. Replies
    1. बहुत बहुत आभार नीतू जी

      Delete
  2. किस्मत कहो या कर्म की गति सब को भुगतनी पडती है ।
    सही कहा सखी ।

    ReplyDelete
  3. Replies
    1. धन्यवाद आदरणीय लोकेश जी

      Delete
  4. किस्मत के आगे सब बेबस है चाहे वो इंसान हो या भगवान।
    सुन्दर रचना।

    ReplyDelete